कोरोना अपडेट ! संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 3907,मृतकों की संख्या 52

गाजीपुर। जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का क्रम लगातार जारी है। वहीं इसके साथ ही संक्रमित मृतकों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। एक नये मृतक के साथ मृतकों का आंकड़ा 52 तक जा पहुंचा है।
शनिवार को 18 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ते हुए 3907 तक जा पहुंची है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल शनिवार तक जिले के 120812 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिसमें से 120515 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 116608 लोगों के परिणाम नेगेटिव आए हैं जबकि अब तक 3907 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि अभी 297 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
शनिवार शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 18 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो वहीं संक्रमित 3907 मरीजों में से 03 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल 1570 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 204 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है।
चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में चार मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 140, वाराणसी में 23,जिला अस्पताल में 05 और अन्य जनपदों में 07 मरीज भर्ती हैं। वहीं 25 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
नए पाये गये मरीजों में दौलतपुर, आजाद नगर वार्ड नंबर 9 सदर, काजी मोहम्मद गाजी, जल निगम रौजा, वाजिदपुर, चिलार, मटेहूं, रेवतीपुर,हैदरगंज मरदह, लावाडीह, एसबीआई मुहम्मदाबाद, बंधवा पीरनगर, हुसैनपुर फॉक्स गंज, कनेरी, जेवल, यूनियन बैंक पियरी तथा रामपुर में एक-एक मरीज पाए गए हैं।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से प्रभावित/संक्रमित नये ग्रामों/वार्डो में कोरोना पाजिटिव केस प्राप्त होने के कारण ग्राम जैनपुर, थाना विकास खण्ड तहसील सैदपुर, ग्राम निकरोजपुर थाना व विकास खण्ड भावरकोल, मुहम्मदाबाद में 2 क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट एरिया/हॉटस्पाट के रूप में घोषित किया है।

# उत्तर प्रदेश में …….
कुल संक्रमित – 4,10,626(24 घंटे में 3,631)
एक्टिव मरीज – 47,823
रिकवर – 3,56,826(24 घंटे में 4,860)
मृत्यु – 5,977(24 घंटे में 60)

इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 1,86,690(24 घंटे में 983)
एक्टिव मरीज – 11,982
रिकवर – 1,73,795(24 घंटे में 1,431)
मृत्यु – 912 (24 घंटे में 02)

# देश में –
कुल संक्रमित -65,47,413(24 घंटे में 75,479)
एक्टिव मरीज – 9,37,942
रिकवर – 55,06,732(24 घंटे में 81,655)
मृत्यु – 1,01,812(24 घंटे में 937)

# विश्व में –
कुल संक्रमित – 34.7 M
मृत्यु – 1.03 M

Visits: 76

Leave a Reply