पत्रकार वार्ता ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व देश आज नई ऊंचाइयों को छू रहा

गाजीपुर 25 सितम्बर 2019। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पण्डित दिनदयाल जी के लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय की सोच को आज भाजपा देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पूरा करने में लगी है।
उक्त वक्तव्य उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बोलते हुए व्यक्त किया। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व देश आज नई ऊंचाइयों को छू रहा है। दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। प्रधानमंत्री की राजनैतिक कुशलता और नीतियों से प्रभावित पूरा विश्व आज मोदी-मोदी कर रहा है। वहीं आतंकवाद को आश्रय देने वाला पाकिस्तान अलग थलग पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि गरीबी को करीब से देखने वाले प्रधानमंत्री ने गरीब माँ बहनों की पीड़ा को समझा और करोड़ो निशुल्क गैस कनेक्शन और शौचालयों का उपहार उन्हें दिया। मुद्रा, शौभाग्य, जनधन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान भारत जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से करोड़ो गरीबो का भला हुआ है।
उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार का जिक्र करते कहा कि ढ़ाई साल में प्रदेश के लोगों का नजरिया बदला है। अपने कामकाज की बदौलत हमने जनता का विश्वास हासिल किया है। कहा कि जब प्रदेश में भाजपा सरकार बनी तब हर तरफ चुनौतियां थी लेकिन हमनें इन मुश्किलों को मौकों में बदलकर परिवर्तन किया। आगे कहा कि जब प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा था तब योगी सरकार ने पहली कैबिनेट में किसान कर्ज माफी योजना की शुरुआत की जिसके तहत 86 लाख किसानों की एक लाख रुपए तक के कर्ज माफ किए। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 57 लाख किसानों को किसान सम्मान योजना का फायदा प्रदेश में मिला। यही नहीं सरकार ने किसान की आय दोगुनी करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र खोलें और किसानों को उनके साथ जोड़कर लागत का मुनाफा ज्यादा करने की योजना बनायी। उन्होंने गन्ना किसानों का जिक्र करते कहा कि योगी सरकार ने 73 हजार करोड रुपए का गन्ना भुगतान किया है। स्वास्थ्य की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पूर्वी यूपी में सबसे खतरनाक और प्रभावी बीमारी जापानी इंसेफेलाइटिस पर रोक लगायी। 38 जिलों में दिमागी बुखार प्रभावी था। जिसमें 65 फ़ीसदी की कमी आई है। कहा कि 12 मेडिकल कॉलेज से बढ़ाकर पूरे प्रदेश में 1 मेडिकल यूनिवर्सिटी, 2 एम्स और 15 नए मेडिकल कालेज बन रहे हैं। 14 नए प्रस्ताव केंद्र के स्तर पर लंबित है। उन्होंने कहा कि दशकों से लंबित कई योजनाओं को इस सरकार ने लागू किया। न्यूनतम दाम और समर्थन मूल्य यूपी सरकार ने लागू किया। सुशासन और अपराध पर बोलते उन्होंने कहा कि सरकार की बेहतर कानून व्यवस्था के चलते गुजरे ढाई सालों में दुर्दांत अपराधी राज्य से बाहर चले गए हैं। डकैती की घटनाओं में 54 फ़ीसदी की कमी आई है। हत्या और लूट की घटनाओं में जहां काफी कमी आई है,वहीं अपरहण और बलवा जैसी घटनाएं सुनने को नहीं मिलती हैं।
इस अवसर पर पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रेसवार्ता मे उन्होंने बेबाकी से जबाब दिया। पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,क्षेत्रीय मंत्री सरोज कुशवाहा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनिल सिंह,जिला महामंत्री रामनरेश कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,कार्तिक गुप्ता आई टी संयोजक, प्रवीण सिंह,अखिलेश सिंह,चतुर्भुज चौबे उपस्थित रहे।

Visits: 29

Leave a Reply