पुलिस ने बरामद किए 41 मोबाइल सेट,सेट पाकर खिले मालिकों के चेहरे

गाजीपुर,16 सितम्बर 2019। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत जिले की स्वाट टीम तथा सर्विलांस टीम ने भारी सफलता अर्जित की है। इस कार्य में लगी पुलिस टीम ने गुमशुदा मोबाइल हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों पर कार्यवाही करते हुए कुल 41 अदद मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंपा है। इसकी जानकारी आज पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने अपने कार्यालय में पत्र प्रतिनिधियों को दी। उन्होंने बताया कि आवेदकों द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को सक्रिय किया गया। तत्परता का परिचय देते हुए टीम ने सभी 41 मोबाइल को बरामद कर लिया है। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई गई है। आज सभी मोबाइल उनके मालिकों को प्रदान किया गया। अपने खोये मोबाइल पाकर उनके मालिकों के चेहरे खिल गए और उन्होंने इसका रहे पुलिस की सक्रियता की भूरि भूरि प्रशंसा की। बरामद मोबाइल सेटों में 5 वीवो, 15 सैमसंग,4 ओपो, 11एमआई, 3 रियल मी, एक आईटेल, एक कैमियो तथा एक मोटरोला कंपनी का है। मोबाइल सेटों की बरामदगी में स्वाट टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह व विजय यादव आरक्षी राणा प्रताप सिंह, राम प्रताप सिंह, आशुतोष सिंह, विनय यादव,भाई लाल, सलीमुद्दीन, रोहित, ओम प्रकाश तथा सर्विलांस सेल के मुख्य आरक्षी संजय कुमार पटेल, आरक्षी संजय प्रसाद, विकास श्रीवास्तव, दिनेश यादव प्रमुख रहे। पुलिस अधीक्षक ने इस टीम की सफलता पर ₹10000 नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया है।

Visits: 81

Leave a Reply