राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन पर जिले में हर्ष

गाजीपुर। 35 वीं राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के देवकली गांव के आकाश यादव ने गोला फेक इवेंट में रिकॉर्ड 17 मीटर थ्रो करके राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नाम दर्ज कराया है। राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 2 नवंबर से 6 नवंबर को विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में किया गया है। आकाश के पिता आनंद यादव वर्तमान में वाराणसी रेलवे जोन मे टीटी पद पर कार्यरत हैं।वे राष्ट्रीय स्तर के खिलाङी रह चुके हैं। आनंद यादव ने अपने पुत्र आकाश यादव को एथलेटिक्स के गोला फेक इवेंट में ट्रेनिंग देना शुरू किया था। वर्तमान समय में आकाश यादव पुणे में भारतीय एथलेटिक्स संघ के होनहार कोच के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। आकाश यादव ने 2017 से खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना शुरू कर दिया।वे मात्र 13 साल के थे तभी इन्होंने राज्य एथलेटिक्स खेल तत्पश्चात खेलो इंडिया स्कूल गेम में गोल्ड मेडल हासिल कर गौरवान्वित किया ।
आकाश यादव ने बातचीत में बताया कि उनका लक्ष्य ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर पिता के अरमानों को पुरा करना हॆ।

Visits: 60

Leave a Reply