दुखद ! फोटो पत्रकार और उनके भाई का आज हुआ अंतिम संस्कार

सहारनपुर, 19 अगस्त 2019। जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के माधवनगर में पड़ोसी द्वारा कल घर में घुसकर गोली मारकर दैनिक जागरण के फोटो पत्रकार आशीष और उनके भाई की हत्या के बाद, कल देर रात दोनों शवों का नुमाइश कैम्प के श्मशान गृह में अन्तिम संस्कार किया गया। उनकी अंत्येष्टि संस्कार में पत्रकारों के साथ ही साथ काफी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्रीय लोग शामिल हुए।
गौरतलब है कि सहारनपुर जिले के कल एक राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक के फोटो पत्रकार आशीष और उनके भाई आशुतोष की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि मृतक की मां उर्मिला ने अपने पुत्रों की हत्या के मामले में छह लोगों को नामजद कराया है। इनमें मुख्य आरोपी महिपाल और उसके तीन पुत्रों के अलावा आरोपी की पत्नी और बेटी भी शामिल हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमों का गठन किया गया है जो झिंझाना, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और हरियाणा में आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी महिपाल मूल रूप से झिंझाना थाना शामली का निवासी है। उसके खिलाफ भादंवि की धारा 376, 363, 366 के तहत मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2007 में देहरादून के थाना रायवाला में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत भी उसके उपर मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा के साथ ही
स्थानीय पुलिस को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं।

Visits: 53

Leave a Reply