वर्ल्डकप क्रिकेट !भारत ने फहराया परचम
वाराणसी,17 जुन 2019। कल रविवार की रात क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत भरी रही। शाम से ही लोग टीवी चैनलों पर नजर गड़ाये भारत पाक मैच को देखने के लिए लालायित नजर आये। लोगों ने सार्वजनिक स्थानों, होटलों, रेस्तरां, रेलवेस्टेशन, बस स्टैंड सहित जहां भी जगह मिली, वहीं से मैच का लाइव देखा। चिर प्रतिक्षित मैच में चिर प्रतिद्वंद्वियों को आपस में भिडते देखनेवाले मैच प्रेमी टीवी और मोबाइल से पल पल का लाइव देखते रहे। मैच में भारत की जीत के बाद लोग जश्न मनाने सड़कों पर उतर आये और भारत माता का जयघोष करते नजर आये।
बताते चलें कि विश्व कप क्रिकेट 2019 में कल भारतीय टीम ने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानी टीम को
89 रनों से हरा कर मैच को अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने मेनचेस्टर में खेले जा रहे इस मैच में भारत की ओर से दिए गए 337 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाये थे,तभी बारिश के चलते मैच रोक दिया गया। बारिश से बाधित इस मैच में भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानी टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 89 रनों से हरा दिया। विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर यह सातवीं जीत रही।
बताया गया कि डकवर्थ लुईस नियम के तहत लक्ष्य को संशोधित कर 40 ओवर में 302 रन कर दिया गया था, लेकिन पाकिस्तानी टीम 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बटोर सकी। इमाद वसीम 46 व शाबाद खान 20 रनों के साथ नाबाद रहे। भारत की ओर से कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या व विजय शंकर ने दो-दो विकेट झटके।
उल्लेखनीय है कि शुरुआती दौर में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी टीम इंडिया को ओनपर रोहित शर्मा 140 ने शिखर धवन की गैरमौजूदगी में ओपनिंग में आए केएल राहुल 57 व कप्तान विराट कोहली 77 की पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 336 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
इसके उपरांत भारत के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद कमजोर रही। 5वां ओवर फेंक रहे भुवनेश्वर चोट की वजह से केवल 4 गेंदें ही फेंक सके, और उनका ओवर पूरा करने विजय शंकर आए। अपने पहले और ओवर की पांचवीं गेंद पर विजय शंकर ने इमाम (7) को पगबाधा आउट कर पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद फखर जमां और बाबर आजम ने मिलकर टीम को 104 रन की जबरदस्त साझेदारी दी। इसमें जहां फखर ने अपना अर्धशतक पूरा किया,वहीं बाबर अपने फिफ्टी से 2 कदम पहले ही कुलदीप यादव द्वारा क्लीन बोल्ड हो गये। 24वें ओवर में 117 रन पर दूसरा विकेट गिरते ही भारतीय गेंदबाज मैच पर हावी होते चले गए। दो ओवर के बाद कुलदीप ने फखर जमान (62) को भी चलता कर दिया।
इसके बाद अगला ओवर में हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कमर ही तोड़ दी। उन्होंने पहले मोहम्मद हफीज (9) को चलता किया तो अगली ही गेंद पर शोएब मलिक (0) को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। बाद में विजय शंकर ने कप्तान सरफराज अहमद 12 को भी बोल्ड कर पवेलियन पहुंचा दिया था।
Views: 68