जनसुनवाई ! एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने अधिकारियों को दिये शीघ्र निस्तारण के निर्देश
गाजीपुर,16 जुन 2019। सैदपुर के लोकनिर्माण विभाग के डाक बंगले पर आज एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने जन सुनवाई के तहद क्षेत्र से आये फरियादियों की जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने संबधित अधिकारियों को अवगत कराते हुए शीघ्र मामलों का निस्तारण कराने के निर्देश दिये।
उपस्थित लोगों के मामलों को संज्ञान में लेते हुए एमएलसी ने सम्बंधित अधिकारी को डाक बंगले पर बुलाकर समस्याओ का तुरन्त निस्तारण कराया।
एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि हर शनिवार को गाज़ीपुर के प्रकाश नगर, कार्यालय पर और रविवार को सैदपुर डाक बंगले पर सामान्य जनता की समस्याओं से जुडे कार्यों हेतु लोगो के बीच रहेंगे।
बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों से कहा था कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रोज सुबह 9 बजे से 10 बजे तक वे लोग आम लोगो के जन सुनवाई के लिए अपने कार्यालयों मे बैठे और ईमानदारी से लोगों की मदद करें।
आज जन सुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्र,क्षेत्राधिकारी आर बी सिंह,तहसीलदार सैदपुर, जिलापंचायत अधिकारी लालजी दुबे,ईओ संतोष मिश्रा,बीडीओ लालचंद पांडेय,कोतवाल सैदपुर बलवान सिंह को सैदपुर नगर की तमाम समस्याओं से अवगत कराते हुए सम्बंधित अधिकारियो को सामने बैठाकर मामलों का निस्तारण कराया। इस मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह,रघुवंश सिंह पप्पू,अनूप जायसवाल,कमलेश पाण्डेय, उषा सिंह, लालपारिखा पटवा,प्रवीण त्रिपाठी,गणपत वर्मा,बृजेश जायसवाल, अजय सेठ दरोगा,मनोज चौरसिया,आलोक तिवारी पंकज,दुर्गेश दुबे,दिलीप पाण्डेय, किरण सिंह,राजदेव सिंह,सुदामा राम आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – शशिकांत शर्मा
Views: 87