आतंकी हमला ! अनंतनाग में सीआरपीएफ टीम पर हुए हमले में जिले का लाल महेश कुशवाहा शहीद

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),13 जुन 2019। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में कल शाम बस स्टैंड के समीप आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ की टीम पर किये गये हमले में जिले का भी एक लाल राष्ट्र रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस आतंकी हमले में गाजीपुर के लाल महेश कुशवाहा भी शहीद हो गये। महेश कुमार कुशवाहा सदर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुरा निवासी गोरख कुशवाहा के पुत्र थे।

गोरखनाथ कुशवाहा हृदयाघात के चलते अस्पताल में भर्ती हैं और इस घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। महेश वर्ष 2010 में सीआरपीएफ में बतौर कान्स्टेबल भर्ती हुए थे और अनंतनाग में तैनात थे। वे अपने दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटे थे।महेश की शादी 4 जून 2009 को जखनियां क्षेत्र के बभनौली की निर्मला देवी के साथ हुई थी। महेश का एक पुत्र आदित्य 5 वर्ष और एक पुत्री प्रियल 3 वर्ष हैं। कल देर रात निर्मला देवी को पति के आतंकी हमले में शहीद होने की खबर मिली तो वे बेसुध हो गयीं, और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। महेश की मां, बहन और परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन है। इस खबर से गांव व क्षेत्र में सनसनी फैल गई और उनके घर पर रात से ही शुभचिंतकों का तांता लग गया।लोग शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने में लगे रहे।
ज्ञातव्य है कि कल शाम अनंतनाग में बाइक सवार दो नकाबपोश आतंकियों ने स्वचालित असलहों से सीआरपीएफ और पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। अचानक हुए उस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गये। शहीद जवानों की पहचान हरियाणा निवासी एएसआई रमेश कुमार, असम निवासी एएसआई निरोद शर्मा, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी सतेंद्र कुमार, गाजीपुर के महेश कुमार कुशवाहा तथा मध्य प्रदेश के देवास निवासी संदीप यादव के रूप में हुई है।हमले में अन्य कई लोग घायल हो गये। घायल एसएचओ अरशद अहमद के सीने में गोली लगी थी,जिन्हें श्रीनगर अस्पताल रेफर किया गया।इसके अतिरिक्त राजेंद्र इंगले, प्रेमचंद्र कौशिक और केदारनाथ ओझा घायल हैं जिनका इलाज जारी है। वहीं जवानों की ओर से जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों के मारे जाने की जानकारी मिली है।

Visits: 111

Leave a Reply