सेना ! प्रदेश में भर्ती मेला 20 सितंबर से

लखनऊ, 12 जून 2019। भारतीय सेना में प्रवेश कर देश प्रेम के जज्बे को अपने जीवन का अंग बनाने वाले युवाओं के लिए भारतीय सेना ने प्रवेश के द्वार खोलने का निर्णय लिया है।सत्र 2019-20 के लिए भारतीय सेना ने अपना वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। सेना के लखनऊ जोन की ओर से आयोजित होने वाले इस कलेन्डर के अनुसार कानपुर सहित प्रदेश के 13 जिलों के युवाओं के लिए सेना रैली भर्ती का आयोजन किया जाएगा।इसके अतिरिक्त अयोध्या, बरेली, वाराणसी और मथुरा में भी भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
इस सेना भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर लॉगइन कर सकते हैं।

देखें भर्ती की संभावित तिथियां ——
फतेहपुर में आगामी 20 सितंबर से 03 अक्टुबर तक आयोजित भर्ती रैली में कानपुर, फतेहपुर, औरैया, बाराबंकी, कन्नौज, गोंडा, बांदा, हमीरपुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, महोबा और चित्रकूट के युवा भाग ले सकेंगे।

अयोध्या में 18 से 31 अगस्त 2019 तक आयोजित भर्ती रैली में अमेठी, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, बस्ती, अयोध्या, कुशीनगर, कौशांबी, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, सुल्तानपुर, संतकबीरनगर और सिद्घार्थनगर के युवा शामिल हो सकेंगे।

मथुरा में 22 नवंबर से 05 दिसंबर तक आयोजित भर्ती रैली में आगरा,अलीगढ़, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज और मथुरा के युवाओं को मौका मिलेगा।

वाराणसी में 01 एक नवंबर से 20 नवंबर 2019 तक आयोजित भर्ती रैली में जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, गाजीपुर, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, गोरखपुर, मऊ, देवरिया और बलिया के युवा भाग लेंगे।

हापुड़ में 14 से 26 अक्तूबर 2019 तक आयोजित भर्ती रैली में अमरोहा, बुलंदशहर, गौतमबुद्घनगर, गाजियाबाद, रामपुर और हापुड़ के युवाओं को मौका मिलेगा।

बरेली में 05 से 19 अक्तूबर 2019 तक आयोजित भर्ती रैली में बरेली, बदायूं, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, बलरामपुर, हरदोई, सीतापुर, बहराइच और श्रावस्ती
के युवाओं को मौका मिलने की सम्भावना है।विस्तृत जानकारी के लिए वेवसाईट पर सर्च करें।

Visits: 88

Leave a Reply