लोकसभा चुनाव ! वाराणसी से हुए सर्वाधिक नामांकन पत्र दाखिल

वाराणसी(उत्तर प्रदेश),30 अप्रैल 2019। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ साथ सर्वाधिक उम्मीदवारों के कारण चर्चा में है। नामांकन पत्र के अंतिम दिन कल तक 56 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
बताते चलें कि वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या अब 87 हो गई है। कहा जा रहा है कि यदि सभी उम्मीदवार चुनाव में अपना भाग्य आजमायेंगे तो आधा दर्जन से ऊपर ईवीएम मशीन हर बुथ पर रखनी होगी। कांग्रेस के अजय राय, सपा की पूर्व घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव, सपा से ही तेजबहादुर यादव, रामराज्य परिषद से श्रीभगवान, जनहित भारत पार्टी से ओलंपियन हाकी खिलाड़ी पद्मश्री मोहम्मद शाहिद की पुत्री हिना, अतीक अहमद की अोर से उनके भतीजे शाहनवाज ने नामांकन दाखिल किया है।

Visits: 49

Leave a Reply