भाजपा के कार्य काल में हुआ जिले का विकास

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),19 अप्रैल 2019। जिले के सांसद व लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान जंगीपुर के रूहीपुर, कहोतरी,चौराबोझ, डाड़ेवन, तिलाड़ी, अविसहन, पृथ्वीपुर,महाहर धाम, बरही, अरखपुर तथा बिहरा मे जनसंवाद सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों मे देश के नक्शे पर गाजीपुर को एक सम्मान व अमिट पहचान मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों मे गाजीपुर को एक नयी दिशा देने का ईमानदारी से प्रयास किया गया है। गाजीपुर ने 65-70 वर्षों तक बहुत भोगदंड भोगा है और इस विकास गति को निरंतरता प्रदान करने के लिए भाजपा का चुनाव जीतना आवश्यक है। गरीब व सामान्य आदमी के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें, इसके लिए गाजीपुर के प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया गया है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद व आतंकवाद के सफाए के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार ने सार्थक प्रयास किया है। मनोज सिन्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानो के आय को बढाने के साथ साथ कृषि उपज भी अच्छी हो, इसके लिए किसानो को तमाम सुविधाएं प्रदान की हैं।किसान सम्मान निधि के बारे मे बताते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र मे देश के हर किसान को यह निधि देने की बात कही है।देश मे पहली बार सामान्य आदमी ने सरकार का मतलब जाना है ।
जन संवाद सभाओं मे जिला महामंत्री रामनरेश कुशवाहा, रमेश सिंह पप्पू, प्रवीण सिंह,शशिकान्त शर्मा जिला मीडिया प्रभारी, संकठा मिश्रा,मनोज सिंह,अवधेश राजभर, चतुर्भुज चौबे,राकेश यादव,लालबहादुर पांडेय, राजेश चौहान,सुरेन्द्र शर्मा, निमेष पांडेय, गोवर्धन बिंद,शैलेश पांडेय, सिंहासन कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

Views: 70

Leave a Reply