नक्सली विस्फोट ! छत्तीसगढ़ के दंतवाड़ा में जिले के लाल सहित सात जवान शहीद

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 20 मई 2018। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में जहां 6 जवान शहीद हो गए, वहीं गाजीपुर निवासी एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को उपचार के लिए अपोलो हास्पिटल बचेली में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बचेली से चोलनार मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें लगे श्रमिकों व कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सीएएफ और डीएफ का संयुक्त पुलिस बल वाहन में सवार होकर बचेली से कार्यस्थल की ओर रवाना हुआ था तभी जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया। विस्फोट से वाहन के परखच्चे उड़ गये। इस विस्फोट से जहां 6 जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी वहीं एक बुरी तरह घायल जवान अर्जुन राजभर पुत्र बलिराम राजभर निवासी बरईपारा थाना शादियाबाद जिला गाजीपुर(उ.प्र.)को बचेली अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाहन में कुल सात जवान मौजुद थे। नक्सलियों ने इस हमले में जवानों की दो. एके 47, दो एसएलआर, दो इंसास और दो हैंड ग्रेनेड भी लूट लियेे। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 16 वीं बटालियन के चार पुलिसकर्मी हवलदार विक्रम यादव, आरक्षक राजेश कुमार सिंह, रविनाथ पटेल और अर्जुन राजभर और जिला बल के तीन पुलिसकर्मी हवलदार रामकुमार यादव, आरक्षक टिकेश्वर ध्रुव और सहायक आरक्षक शालिक राम सिन्हा शहीद हुए हैं।विभाग के अधिकारियों से पुत्र के घायल होने की सूचना मिलते ही घायल जवान अर्जुन के पिता छत्तीसगढ़ के लिए निकल पड़े ।जब वे गाजीपुर पहुंचे तभी अधिकारियों ने पुनः फोन कर अर्जुन के शहीद होने की दुखद सूचना दी। इस घटना से पूरा गांव गमगीन है।

मनिहारी क्षेत्र पंचायत के बरईपारा गांव के बलिराम राजभर तथा रमावती के कुल पांच बेटों में अर्जुन चौथे नंबर पर थे।उनके बड़े भाई रामाश्रय, अमरनाथ, शिवशंकर तथा छोटा भाई रामकेश हैं। अर्जुन वर्ष 2014 में भर्ती हुए थे और इस वक्त वे 16वीं बटालियन में कार्यरत थे। उनकी शादी मनिहारी क्षेत्र के पथरा गांव की सुनीता से हुई थी। वह अपने पीछे एक पुत्री कविता 15 वर्ष तथा दो पुत्र अभय 10 वर्ष तथा अजय 8 वर्ष छोड़ गए हैं। करीब एक माह पहले वह छुट्टी पर घर आए थे और जाते समय पत्नी तथा बच्चों को भी साथ ले गए थे। बीस जून को अपनी भतीजी की होने वाली शादी में वे दस जून को घर आनेवाले थे। इस घटना से बिटिया की शादी की तैयारी में जूटे परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया है। अर्जुन के शहीद होने की सूचना पर मुम्बई से उसके भाई वहां से रवाना हो गये हैं। इस घटना से पूरे गांव में शोक छाया हुआ है और उनके घर पर सांत्वना देने वालों की भीड़ लगी हुई है। शहीद का शव कल गांव पहुचने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।

घायल जवान अर्जुन राजभर (फाइल फोटो)

रिपोर्ट – अनिल कुमार पप्पू

Visits: 30

Leave a Reply