आपदा ! मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंच जाना पीड़ितों का हाल

लखनऊ ( उत्तर प्रदेश ) , 05 मई 2018 । आगरा में गत 2 मई को आए भयंकर तूफान पीड़ितों का हाल जानने के लिए मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को प्रातः लगभग आठ बजे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा पहुंच कर भर्ती सभी 21 मरीजों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ सरोज सिंह से भर्ती मरीजों की दवा व उपचार के बारे में जानकारी ली। मरीजों के बेड पर गंदी चादर मिलने तथा नियमित राउंड न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। इसके बाद वे जिला अस्पताल पहुंच कर मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि इस आपदा से ग्रस्त कुल 34 मरीज भर्ती हुए थे। अब 21 मरीजों का सर्जरी बिल्डिंग में इलाज चल रहा है। यहां उन्होंने बाद 5 माह की बच्ची दिव्यांशी को अपनी गोद में लेकर भी पुचकारा जो अपने भाई के साथ यहां भर्ती है। जिला अस्पताल में तूफान पीड़ितों से इमरजेंसी में मुलाकात की और यहां अधिकारियों को दवाओं का बंदोबस्त करने को कहा। इसके बाद वे वहां से खेरागढ़ के बुडेरा का हवाई सर्वे करने के उपरांत शाहवेद, फतेहाबाद जाएंगे। जहां तूफान से दो बच्चों नरेंद्र (12 वर्ष) तथा संजना (5 वर्ष) की मृत्यु हो गई थी।

Visits: 11

Leave a Reply