स्वावलंबन ! कौशल विकास प्रशिक्षण से लाभान्वित हो रहे हैं युवक

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),05 मई 2018। केंद्र सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से नौजवानों को स्वावलंबी बनाने के लगी हुई है। आज इन योजनाओं का लाभ देश के नौजवानों को मिल रहा है। उक्त वक्तव्य केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज आरटीआई मैदान मे यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी भवन के लोकार्पण तथा ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत आजीविका दिवस एंव कौशल विकास मेंला के शुभारम्भ के अवसर पर व्यक्त किया। कहा कि युवाओ को प्रशिक्षित कर रोजगार परक बनाने का कार्य कौशल विकास मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है ताकि अधिक संख्या में युवाओ को रोजगार मिले।उन्होंने नौजवानों को सरकारी नौकरी के पीछे न भाग स्वरोजगार अपनाने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि नौजवान खुद को इस योग्य बनाये कि वह दूसरों को भी रोजगार मुहैया करा सकें। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मुहम्मदाबाद के चार छात्र नौकरी ढूंढ़ने के बजाय स्टार्टअप योजना के तहत आज हरी मिर्च और हरी मटर का निर्यात खाड़ी देशों को कर रहे हैं। कहा कि गाजीपुर के युवाओं के कौशल विकास के लिए वह प्रयासरत हैं। यूनियन बैंक के अतिरिक्त दूरसंचार विभाग भी कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने में जुटा है साथ ही साथ निजी कंपनी रिक्सल से भी उन्होंने एक केंद्र स्थापित करने को कहा है। अतिथियों द्वारा जिला प्रबन्धक कौशल विकास मिशन के नेतृत्व में 30 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र एवं 60 लाभार्थियेां को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। श्री सिन्हा ने ग्राम स्वराज योजना के तहत गाजीपुर के 47 गांवों के अलावा और 50 गांव चयनित कर उन्हें भी केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त कराने हेतु अधिकारियों को आगाह किया। यूबीआई के क्षेत्रीय महाप्रबंधक जगमोहन सिंह से आग्रह किया कि वे अपने बैंक द्वारा 20 और सरकारी स्कूलों को अपने संसाधनों से व्यवस्थित करे। युनियन बैक के महाप्रवंधक जगमोहन सिंह ने कहा कि इस समय देश की सबसे बडी चुनौती युवाओ को रोजगार देकर इनको रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ना है। आजीविका दिवस का मुख्य उद्देश्य गरीब, कमजोर एवं आर्थिक रूप से पिछडे युवाओ को प्रशिक्षणोपरान्त रोजगार मे लाना है।उक्त अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत हाशमी महिला स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, जिला उद्योग एंव उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, खादी ग्रामोद्योग, डूडा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेरणा कैन्टीन का स्टाल लगाया गया था। कौशल विकास मिशन अन्तर्गत हाईटेक कालेज आफ मैनेजमेंट एण्ड ई टेक्नोलॉजी गाजीपुर के प्रबन्धक प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में कम्प्यूटर व गारमेंट्स मेकिंग का भव्य स्टाल का अवलोकन कर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, जिलाधिकारी के. बालाजी व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा सहित अतिथियों ने जानकारी ली।

कार्यक्रम में डीएम के. बालाजी, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, एलडीएम, परियोजना निदेशक, प्रबन्धक कौशल विकास मिशन राजेश कुमार, शहर मिशन प्रबन्धक जीवन कुमार सहित विधायक डॉ.संगीता बलवंत, भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरि, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, महामंत्री ओमप्रकाश राय , प्रभुनाथ चौहान, जितेंद्र नाथ पांडेय, मंत्री प्रतिनिधि सुनील सिंह, रामनरेश कुशवाहा, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, यूबीआई के उप महाप्रबंधक संजय नारायण, एलडीएम मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डीपीआरओ लालजी दूबे ने किया।

Visits: 61

Leave a Reply