अफीम तस्करी ! करोड़ों मूल्य की अफीम के साथ तीन चढ़े  पुलिस के हत्थे 

गाजीपुर ( उत्तर प्रदेश) , 12 अप्रैल 2018।अपराधियों की धर पकड़ में लगी पुलिस के लिए गुरुवार का दिन कामयाबी भरा रहा।पुलिस ने करोड़ों रुपये की अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्यालय में इसकी जानकारी मीडिया को देते हुए बताया गया कि अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु जूटी क्राइम ब्रांच की टीम नंदगंज व करंडा थाना की टीम के साथ अपराधी रजनीश यादव राजू के संभावित स्थानों पर दबिश देकर आज ब्रह्ममूहुर्त में जब वापस नंदगंज जा रहे थे, तभी सहेड़ी रेलवे क्रासिंग के पास तीन व्यक्ति जाते दिखाई दिए।पुलिस द्वारा रुकने की आवाज देने पर वे भागने लगेजिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। जामा तलाशी में उनके पास से पुलिस ने 4 किलो 100 ग्राम अफीम व 3 अदद मोबाइल बरामद किया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान लखन चौधरी पुत्र राजेंद्र चौधरी निवासी लालवा थाना व जनपद बकुरा पश्चिम बंगाल,राम लखन पाल पुत्र कुंवरपाल निवासी गोंहदा बिशुनपुरा थाना नगसर जिला गाजीपुर तथा रामदयाल यादव पुत्र विगन सिंह यादव निवासी निरहू के पूरा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर के रुप में हुई। गिरफ्तार अभियुक्त लखन चौधरी ने बताया कि वह भारी मात्रा में अवैध अफीम बिक्री हेतु पश्चिम बंगाल से अक्सर लाता रहा है। अपने अफीम को वह रामदयाल के माध्यम से बिक्री करता रहा है। आज भी हम लोग अफीम की बिक्री हेतु लेकर जा रहे थे, तभी पुलिसने हमें अफीम सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया । पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹15000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Visits: 18

Leave a Reply