कुपोषण से मुक्ति हेतु सरकार ने कसी कमर, शबरी संकल्प योजना के प्रथम चरण में 39 जिले शामिल

लखनऊ (उत्तर प्रदेश ), 6 अप्रैल 2018। कुपोषण से मुक्ति दिलाने हेेेतु शबरी संकल्प अभियान के तहद 39 जिलों का चयन किया गया है। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देशित किया है कि शबरी संकल्प अभियान के तहत पहले चरण में चयनित 39 जिलों में शबरी योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाकर दिसम्बर 2018 लक्ष्य पूरे किये जाएं।मुख्य सचिव राजीव कुमार गुरुवार को शास्त्री भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में राज्य पोषण मिशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक में विभागीय अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि इसके अन्तर्गत तीन वर्ष के बच्चों में कुपोषण की दर में लक्षित लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। उन्होंने कुपोषण मुक्त गांव योजना के तहत जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा कम से कम दो गांव को गोद लेते हुए छह महीने में उन्हें कुपोषणमुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राज्य पोषण मिशन द्वारा समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन का अनुवश्रण आनलाइन व्यवस्था के माध्यम से प्रभावी रूप से सुनिश्चित कराया जाए।

उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल के छह जिले भी कुपोषण से प्रभावित हैं।ये जिले गाजीपुर, आजमगढ,मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली व भदोही हैं ।उन्होंने कहा कि मण्डल एवं जनपद स्तर पर मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित मण्डलीय एवं जिला पोषण समितियों की बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाए। संबंधित विभागों द्वारा कुपोषण की रोकथाम के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा कराई जाए। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकत्रियों को दो चरणों में कामन एप्लीकेशन साफ्टवेयर युक्त स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए जाएं , ताकि बच्चों की ग्रोथ मानिटरिंग एवं ट्रैकिंग का कार्य आनलाइन किया जा सके।उन्होंने कहा कि 39 जिलों में तीन वर्ष और तीन से पांच वर्ष तक के बच्चों का वजन करवा कर डाटा तैयार किया जाए और इसे आनलाइन फीड किया जाए। लाभार्थियों के परिवारों को अनुपूरक पोषाहार, राशन कार्ड से मिलने वाले खाद्यान्न और मनरेगा का जाब कार्ड भी दिया जाए। इस योजना में चयनित पूर्वांचल के छ जिलों के अतिरिक्त अन्य जिलों में कौशांबी, फतेहपुर, एटा, गोरखपुर, बुलंदशहर, मैनपुरी, सिद्धार्थ नगर, बांदा, कन्नौज, इटावा फर्रुखाबाद,कानपुर देहात , चित्रकूट, रायबरेली हमीरपुर, लखीमपुर खीरी , शाहजहांपुर, हरदोई, गोंडा, फैजाबाद, श्रावस्ती, कासगंज, अलीगढ़,बदायूं, पीलीभीत, बहराइच, सीतापुर बाराबंकी, संत कबीर नगर, बलरामपुर, कुशीनगर, महराजगंज तथा बस्ती शामिल हैं।

Visits: 18

Leave a Reply