विधायक व डीएम ने मृत पत्रकार की मां को दी दस लाख रुपये की सहायता राशि का चेक

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),1 फरवरी 2018। सदर विधायक डॉ.संगीता बलवंत तथा जिलाधिकारी के.बालाजी आज देर शाम करंडा थाना क्षेत्र के दिवंगत पत्रकार राजेश मिश्र के घर ब्राह्मणपुरा पहुंचे। उन्होंने शासन द्वारा उपलब्ध कराये गए दस लाख रुपये का चेक स्व.राजेश मिश्र की मां शारदा देवी को सौंपा। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन उनकी समस्याओं दूर करने में हर संभव मदद करेगा। राजेश मिश्र हत्याकांड में हत्यारों की गोली सेे घायल उनके छोटे भाई अमितेश मिश्र के इलाज में सुविधाओं हेतु बीएचयू ट्रामा सेंटर द्वारा अच्छी सुविधा प्रदान किये जाने हेतु उन्होंने अधिकारिक स्तर पर बात कर सहयोग का आश्वासन दिया।ज्ञातव्य है कि गत २१ अक्टूबर की अलसुबह आर एस एस कार्यकर्ता व पत्रकार राजेश मिश्र को हत्यारों ने उस समय गोली मार कर हत्या कर दी जब वह अपने भाई के साथ ब्राह्मणपुरा चट्टी पर स्थित अपने बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर थे।इस गोलीकांड में राजेश के छोटे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस घटना को लेकर जिले के पत्रकार संगठनों सहित सत्ताधारी दल में भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। घटना के बाद भाजपा नेता व एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने स्वयं राजेश मिश्र की पत्नी को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी थी। इसके उपरान्त जिले के सांसद व संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय भी मृतक के घर पहुंच शोक संबेदना व्यक्त की थी। हत्याकांड के शीघ्र खुलासे व हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर पत्रकार संगठनों ने शहर में मौन जुलूस निकाल सरजू पांडेय पार्क में सभाकर जिलाधिकारी के.बालाजी के माध्यम से अपना मांग पत्र प्रदेश सरकार को भेजा था। पुलिस तफ्तीश में इस हत्याकांड में राजू गैंग का हाथ मिला। तब पुलिस ने हत्याकांड में शामिल राजू गैंग के कुछ बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी जबकि गैंग के मुखिया राजू यादव को अब तक गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पायी है।

Visits: 60

Leave a Reply