प्रतियोगिता! कड़ी प्रतिस्पर्धा में ईस्टर्न रेलवे कोलकाता ने साईं भोपाल को किया पराजित

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),1 फरवरी 2018।सैदपुर तहसील क्षेत्र के करमपुर स्टेडियम में चल रहे 23वें अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मंगलवार को ईस्टर्न रेलवे कोलकाता ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच साई भोपाल को 2-1से पराजित कर ख़िताब पर कब्जा कर लिया। फाइनल के रोमांचकारी मैच के 64वें मिनट में ईस्टर्न रेलवे के दीपक ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदल कर साई भोपाल पर बढ़त बनाई।इसके ठीक 5मिनट बाद साई भोपाल के मनीष ने पेनाल्टी को गोल में बदल कर कोलकाता से बराबरी कर ली।खेल टाइम के अंत तक कोई निर्णायक गोल नही हो पाया। इसके बाद शूट आउट में भी दोनों टीमो ने 4-4 गोल कर बराबरी का स्कोर कर दिया।खेल के अंत में सडन डेथ में ईस्टर्न रेलवे ने 1 गोल कर साई भोपाल को पराजित कर ख़िताब जीत लिया।मैच के अंपायर ऍम के कोरिया और सुनील चौधरी रहे ।टेक्निकल बेंच पर इंद्रदेव और सन्तोष कुमार रहे। आयोजक मण्डल के प्रमुख सदस्य शिव शंकर सिंह द्वारा विजेता टीम को एक लाख रुपया तथा उप विजेता टीम को 75 हजार रुपया प्रदान किया गया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डा.वीरेंद्र यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल से सहयोग और संस्कार की भावना को जन्म होता है।खेल के माध्यम से समृद्ध समाज की परिकल्पना साकार की जा सकती है।कार्यक्रम के आयोजक तेजबहादुर सिंह को उनके खेल के क्षेत्र सहित सामाजिक योगदान के लिए अघोर पीठ वाराणसी के ओर से अधिवक्ता रणजीत सिंह द्वारा सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।संयोजक समिति के महासचिव पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने करमपुर अकादमी के प्रयास और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए,लोगो का आभार व्यक्त किया।समारोह में दयानन्द यादव,रमाशंकर सिंह हिरन,पूर्व विधायक राजकुमार गौतम,उद्यमी रतन सिंह, राम,हरीनाथ यादव,जैकिशुन साहू,जिला पंचायत सदस्य रामबचन यादव,सुभाष यादव,नवनीत सिंह,खेदन यादव,श्याम नारायण यादव आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता उदय प्रताप कालेज के प्राचार्य डा.रमेश प्रताप सिंह तथा संचालन नागेंद्र उपा्ध्याय ने किया।

Visits: 39

Leave a Reply