गत वर्ष से प्रारंभ हुई सांध्वी सुमनपुरी की भारत भ्रमण यात्रा गाज़ीपुर में
अगस्त 2024 में प्रारंभ होकर सन 2028 में केरल में होगा यात्रा का समापन
गाजीपुर। भारत दर्शन के उद्देश्य को लेकर गत वर्ष से प्रारंभ हुई भारत भ्रमण यात्रा के दौरान सांध्वी सुमनपुरी दीदी सोमवार को गाजीपुर नगर में पहुंची।नगर के माधव बस्ती में अपर शासकीय अधिवक्ता नीरज के आवास पर प्रातः काल संघ प्रार्थना के समापन के पश्चात भगवा ध्वज के नेतृत्व में नगर यात्रा प्रारंभ हुई।
प्रकाश नगर चौराहे से प्रारंभ होकर यह यात्रा श्रीराम लीला मैदान लंका, दुर्गा चौक सकलेनाबाद, महुआबाग, झुन्नूलाल चौराहा, बैजनाथ चौक, प्रकाश टॉकीज, टाउन हॉल
होते हुए स्टीमर घाट पहुंची। ध्वज प्रणाम के पश्चात कार्यक्रम का समापन स्वयंसेवक वरूण के आवास पर हुआ।
यात्रा की जानकारी देते हुए सांध्वी सुमनपुरी दीदी ने बताया कि चार वर्ष की यह संकल्पिछ यात्रा अगस्त 2024 में प्रारंभ होकर सन 2028 तक चलेगी। इस यात्रा की शुरुआत सोमनाथ महादेव सौराष्ट्र प्रांत से प्रारंभ होकर उज्जैन से भगवान श्रीराम मंदिर अयोध्या होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंची है और आगे बैजनाथ धाम जाएगी। उसके उपरांत यह यात्रा श्रीकाशी, बैजनाथ धाम से प्रयागराज, चित्रकूट होते हुए दक्षिण के श्री रामेश्वरम की यात्रा करते हुए केरल प्रान्त स्थित केन्द्र पर सन् 2028 में पहुंचेगी और वहीं इस यात्रा का समापन होगा।
भारत भ्रमण यात्रा अब तक दस प्रान्तों तक पहुंच चुकी है। इसमें पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ प्रमुख हैं और उत्तरप्रदेश में यह यात्रा चल रही है। इसके पश्चात बिहार के बक्सर मे प्रवेश करेगी। इस यात्रा के माध्यम से देश के प्रत्येक घरों में कुटुंब प्रबोधन, समरसता, पर्यावरण, स्वदेशी अपनाने व नागरिक कर्तव्य की भावना जगाकर राष्ट्रीय प्रेम जागृत करना है। घर घर जाकर परिवार से मिलकर माताओं, बहनों व सज्जन शक्ति को जगाना है, तभी हम अखण्ड भारत का निर्माण कर सकते हैं। इस पद यात्रा में सभी भक्तों के श्रीराम जय राम जय जय राम व भारत माता की जय, बन्देमातरम के नारो से वातावरण गुंजायमान रहा। इस पदयात्रा में जिला प्रचारक प्रभात, जिला प्रचार प्रमुख चन्द्रकुमार, नगर संचालक दीनदयाल, नगर कार्यवाह अंजनी, सह नगर कार्यवाह अभिषेक, जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय, कृष्णबिहारी राय, विजय नरायन राय, अवधेश सिंह, संजय, गिरधर चौरसिया, अजय तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, धन्नू जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Views: 8








