मुठभेड़ में दो घायल गौ तस्करों सहित छ अभियुक्त गिरफ्तार 

गाज़ीपुर। करंडा थाना पुलिस टीम ने देर रात शातिर गौ तस्कर को पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने उसके कब्जे से दो अवैध तमंचा .315 बोर, दो खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस, दो पिकअप वाहन मय आधा दर्जन गोवंश और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद कर लिया।


    अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार की रात थाना करंडा सेकंड मोबाइल टीम दौरान ए गश्त ग्राम मेदनीपुर के पास मौजूद थी‌ उसी दौरान तेज रफ्तार संदिग्ध दो पिकअप व एक  मोटरसाइकिल चोचकपुर से जमानिया की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। संदिग्ध वाहनों का पीछा कर रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन सवार वाहनों को तेजी से बड़सरा चौकी की तरफ भगाने लगे। सेकंड मोबाइल प्रभारी करंडा द्वारा जरिये दूरभाष प्रभारी निरीक्षक करंडा को सूचना देते हुए संदिग्ध गाड़ियों का पीछा किया गया। बड़सरा बाईपास रोड पर खुद को घिरा देख पिकअप व मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया जाने लगा। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैरो में गोली लगी और वे घायल हो गए व चार अन्य बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया गया। घायलों को पुलिस अभिरक्षा में चिकित्सा हेतु अस्पताल भेजा गया।

       घायलालस्था में गिरफ़्तार अभियुक्तों में  अजीत गौड़ उर्फ़ रिंकू पुत्र रामाश्रय गौड़ निवासी आनापुर सरया थाना करन्डा  गाज़ीपुर और संदीप गौड़ पुत्र स्व जुठन गौड़ निवासी रद्दीपुर थाना रामपुर माँझा गाज़ीपुर रहे, जबकि अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों में सर्वजीत गौड़ उर्फ़ बाबू पुत्र भोला प्रसाद गौड़ निवासी बडामहादेवा विकास भवन, गोरा बाज़ार कोतवाली गाज़ीपुर, आकाश यादव उर्फ़ शाका पुत्र गुड्डू यादव निवासी मैनपुर, करन्डा गाज़ीपुर, विजय पाल यादव उर्फ़ आदित्य पुत्र राममुरत यादव निवासी बडीबारी, सैदपुर गाज़ीपुर तथा दीपचंद पुत्र स्व परशुराम यादव ग्राम मानिकपुर कोटे थाना करंडा गाजीपुर रहे।

    पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी। मुठभेड़ ल गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी करंडा मय टीम व चौकी प्रभारी बड़सरा मय टीम थाना करंडा जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 9

Advertisements

Leave a Reply