मुठभेड़ में पुलिस ने तीन तस्करों को बनाया लंगड़ा और अन्य तीन को दबोचा
गाज़ीपुर। स्वाट टीम, जंगीपुर थाना एवं बिरनो थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर जनपदीय शातिर गौ तस्कर को पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन अवैध तमंचा .315 बोर , तीन खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस, एक स्कार्पियो व एक पिकअप वाहन मय छह गोवंश बरामद कर लिया।
बताया गया कि मंगलवार को अपराधियों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बिरनो प्रभारी गश्त में ग्राम ग्रीनफील्ड रमदोपुर मोड के पास मौजूद थे। उसी समय एक तेज रफ्तार संदिग्ध पिकअप व एक स्कॉर्पियो वाहन गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर जंगीपुर की तरफ जाता दिखाई दिया। पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया तो पिकअप सवार द्वारा पिकअप तेजी से जंगीपुर की तरफ भगाने लगा। थानाध्यक्ष बिरनो द्वारा जरिये दूरभाष थानाध्यक्ष जंगीपुर जो पूर्व से ही स्वाट टीम प्रभारी के साथ क्षेत्र मे भ्रमणशील थे, को सूचना देते हुए संदिग्ध गाड़ी का पीछा किया गया। रसूलाबाद के पास खुद को घिरा देख पिकअप व स्कॉर्पियो सवारों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए पिकअप व स्कॉर्पियो को पुनः मोड़ कर बिरनो की तरफ भागने लगे, देवकठिया मोड कच्चे रास्ते पर पुलिस टीम द्वारा घिरा देख पुलिस टीम पर निशाना लगाकर बदमाशों द्वारा फायर किया जाने लगा। इस पर पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगी। पुलिस टीम ने घायलावस्था में ही उन्हें धर दबोचा। इसके साथ ही तीन बदमाश मय स्कॉर्पियो गिरफ्तार किये गये। पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में थाना जंगीपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
घायलावस्था में गिरफ़्तार अभियुक्तों में मो. सुहेल खान पुत्र सलाम खान ग्राम शेरघाटी थाना अमास जनपद गया बिहार, शशिकान्त राणा पुत्र स्व घुरबटोर ग्राम चिलबीली थाना धीना जनपद चन्दौली और रंजीत कुमार पुत्र सन्जू कुमार ग्राम कोल्हनामऊ थाना बक्सा जनपद जौनपुर रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों में युवराज कुमार पुत्र भुल्लर ग्राम कोल्हनामऊ थाना बक्सा जनपद जौनपुर, अजीत यादव पुत्र बैजनाथ यादव ग्राम लख्नोडीह थाना आशपुर देवसरा प्रतापगढ व सर्वेस यादव पुत्र रामफेर यादव ग्राम लख्नोडीह थाना आशपुर देवसरा प्रतापगढ रहे।
मुठभेड़ व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा मय टीम, थानाध्यक्ष बिरनो बालेंद्र कुमार मय टीम व
थानाध्यक्ष जंगीपुर अतुल मिश्रा मय टीम शामिल रहे।
Views: 18









