अवैध गांजे सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नोनहरा पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13.400 किग्रा अवैध गांजा बरामद कर लिया।बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 3.50 लाख रुपए बताई गई है।
प्रभारी निरीक्षक नोनहरा पवन कुमार उपाध्याय व उपनिरीक्षक अजय कुमार मय हमराह द्वारा निर्माणाधीन ग्रीन फिल्ड़ एक्सप्रेसवे पर रसूलपुर हबीबुल्लाह वाले अण्डरपास के ऊपर सघन चेकिंग किया जा रहा था। उसी दौरान एक मोटर साइकिल मुहम्मदाबाद की ओर से जंगीपुर की तरफ आती दिखाई दी, जिसको रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल चालक मोटर साइकिल घुमा कर तेजी से पीछे की ओर जाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर बन्द हो गई। संदिग्ध प्रतीत होने पर तीनों लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया गया। जामा तलाशी में मोटर साइकिल चालक के पास से एक पिट्ठू बैंग में कुल 3.070 कि.ग्रा. अवैध गांजा, बीच में बैठे व्यक्ति के कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में कुल 5.790 कि.ग्रा. अवैध गांजा तथा सबसे पीछे बैंठे व्यक्ति के पिट्ठू बैग से 4.540 कि.ग्रा. अवैध गांजा बरामद हुआ। उक्त तीनों व्यक्तियों से बरामद कुल 13.400 किलो ग्राम अवैध गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में विकास गोस्वामी पुत्र मन्नु गोस्वामी व श्याम बिहारी यादव पुत्र तेजू यादव निवासी ग्राम ब्रम्हपुर थाना ब्रम्हपुर जनपद बक्सर राज्य बिहार और सुनील उर्फ पिण्टु गिरी पुत्र कान्ता गिरी निवासी ग्राम गौरा उपरवार थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी रहे। बरामदगी के आधार पर थाना नोनहरा पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
Views: 37









