दोषी बीएलओ के विरुद्ध होगी कार्यवाही – एसडीएम
गाजीपुर। चुनाव आयोग द्वारा संचालित विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम में कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही हैं। जिले के अनेक क्षेत्रों में अभी तक एसआईआर फॉर्म का वितरण ही नहीं हो सका है।
जखनियां विधानसभा क्षेत्र के सादात नगर पंचायत में सैकड़ों मतदाताओं को अभी तक गणना प्रपत्र (एसआईआर फॉर्म) नहीं मिले हैं, जबकि यह कार्यक्रम 4 नवंबर से आरंभ है। फार्म वितरण की अंतिम तिथि 4 दिसंबर निर्धारित है। इसके अन्तर्गत बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने और उन्हें वापस जमा करने का कार्य सौंपा गया है। जखनियां विधानसभा में इस कार्य के लिए कुल 462 बीएलओ नियुक्त किए गए हैं।
सादात नगर पंचायत के सभी 11 वार्डों में बीएलओ बनाए गए हैं। यहां कार्यक्रम संचालित हुए करीब दो सप्ताह का समय बीत चुका है। वार्ड संख्या सात, आठ सहित कई वार्डों के दर्जनों निवासियों की शिकायत है कि उन्हें अभी तक एसआईआर फॉर्म नहीं मिले हैं। मतदाताओं का कहना है कि ऐसे में निर्धारित समय सीमा में प्रपत्र भरकर जमा करना मुश्किल होगा।
इस संबंध में एसडीएम जखनियां अतुल कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के इस प्राथमिकता वाले विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को सुचारु और पारदर्शी तरीके से पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए बीएलओ को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कहीं प्रपत्रों का वितरण नहीं हो रहा है, तो इसकी जांच कर दोषी बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Views: 38









