गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार
गाजीपुर। नोनहरा थाना पुलिस टीम ने शातिर गौ तस्कर को पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक फावड़ा तथा गौमांस के अवशेष बरामद किया।
अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग पुलिस द्वारा की जा रही थी।
सोमवार को प्रभारी निरीक्षक नोनहरा ने मुखबिर से सूचना मिली कि बीती रात बोरे मे मिले गोमांस से सबंधित अभियुक्त ग्राम बरार के सिवान मे मौजूद हैं और शेष बचे अवशेष को दबाने की फिराक में हैं। इस सूचना को त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक नोनहरा मय टीम बताये गए स्थान के करीब पहुँचे तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। इस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायर में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सदर हॉस्पिटल गाज़ीपुर भेजा गया। अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार /घायल अभियुक्त अतीक अहमद पुत्र हुसैन ग्राम लावा थाना नोनहरा जनपद गाज़ीपुर का निवासी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नोनहरा पवन उपाध्यय मय टीम थाना नोनहरा तथा चौकी प्रभारी अटवा मोड़ अजय कुमार मय टीम थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Views: 11









