निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन 20 नवंबर से 

पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को मिलेगी ओ लेवल व ट्रिपल सी की ट्रेनिंग 


गाजीपुर। पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को निःशुल्क ओ लेवल एवं ट्रीपल सी (सी.सी.सी‌.) कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना जनपद में संचालित है। 

        जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ऐसे आवेदक पात्र होगें जो इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण हों, उनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम हो तथा उनकी आयु 35 वर्ष से कम हो और वे जनपद के मूल निवासी हों। इसके अलावा प्रशिक्षणार्थी  बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो।  प्रशिक्षणार्थियों का चयन कक्षा 12 के  प्राप्तांक के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जायेगा। इसके लिए  ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 20 नवम्बर, 2025 से 01 दिसम्बर, 2025 तक निर्धारित है। 

     जनपद के पिछड़ा वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी आनलाईन आवेदन वेबसाईट कंप्यूटर ट्रेनिंग डाट यूपीएसडीसी डॉट जीओवी.इन पर (www.obccomputertraining.upsdc.gov.in)  अथवा बैकवर्ड वेलफेयर यूपी डाट इन (backwardwelfareup.in)  पर दिनांक 20 नवम्बर, 2025 से 01 दिसम्बर, 2025 तक भर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति की प्रिण्ट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों / विवरणों (आय एवं जाति प्रमाण पत्र जो बोर्ड ऑफ रेवेन्यू की वेबसाईट पर उपलब्ध हो) व हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का अंकपत्र व प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की छायाप्रति) स्वप्रमाणित करते हुए. उसकी समस्त हार्डकॉपी दो प्रतियों में कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, गाजीपुर में विलम्बतम् दिनांक 01 दिसम्बर, 2025 को सायं पांच बजे तक जमा करना अनिवार्य होगा।

Views: 71

Advertisements

Leave a Reply