ट्रेन से महिला के पर्स चोरी में महिलाएं गिरफ्तार
गाज़ीपुर। ट्रेनों में चोरी करने वाले गैंग में महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर दी है। यात्री महिलाओं के आसपास बैठकर ये महिलाएं उन्हें बातों में उलझाकर उनके सामानों पर हाथ साफ करती हैं और फिर मौका देखकर ट्रेन से बाहर निकल जाती है। ऐसी ही घटना शनिवार को सादात रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली। सादात थाना क्षेत्र के ग्राम डीहवां निवासी और सेना में कार्यरत चंद्र विजय सिंह की पत्नी का शनिवार को दादर एक्सप्रेस से यात्रा करने के दौरान पर्स चोरी हो गया। पत्नी ने जब पर्स चोरी होने की बात पति को बताईं तो पति ने सादात रेलवे स्टेशन पर उतरकर भाग रही महिलाओं और बच्चियों को रोकने लगे। यह देखकर आसपास के यात्री बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। लोगों की मौजूदगी में जब उन महिलाओं और बच्चियों के बैग की तलाशी ली गई, तो फौजी की पत्नी का चोरी हुआ पर्स बरामद हो गया। पर्स के अंदर से पैसे और आभूषण मिले।
फौजी ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला आरक्षी की मदद से दोनों महिलाओं और बच्चियों को थाने ले गई। उप निरीक्षक अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि आरोपी महिलाएं बिहार की रहने वाली हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई में लगी रही।
Views: 44









