असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने व्यक्त की शोक संवेदना

गाजीपुर। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य शुक्रवार को सादात थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव पहुंचे और भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य प्रो. शोभनाथ यादव की मां लौंगी देवी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। 


       राज्यपाल के शिकारपुर गांव पहुंचने पर काफी संख्या में आरएसएस और भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए मौजूद रहे। राज्यपाल ने उपस्थित लोगों से भेंट कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने प्रो. शोभनाथ यादव के यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर छोटे भाई उदयप्रताप यादव, प्रधान प्रतिनिधि डॉ. शंभूनाथ यादव, पुत्र सौरभ और भांजा चंद्रशेखर यादव तथा बड़े पिता के पुत्र सुदर्शन यादव तथा शोभनाथ यादव की पत्नी वंदना यादव और बेटी तनीशा यादव से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।

   इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानू प्रताप सिंह, प्रवीण सिंह, मुराहू राजभर, पंचदेव गोड़, राकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में आरएसएस और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे। राज्यपाल के आगमन और प्रस्थान के समय उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एडिशनल एसपी राकेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी, थानाध्यक्ष सादात वागीश विक्रम सिंह, शादियाबाद थानाध्यक्ष श्यामजी यादव के साथ ही खानपुर, सैदपुर, भुड़कुड़ा, बहरियाबाद थाने की फोर्स तैनात रही। 

Views: 21

Advertisements

Leave a Reply