झगड़े में बीच-बचाव कर रहे युवक को चाकू मारकर किया घायल 

गाजीपुर। बाइक तेज चलाने को लेकर हुए विवाद में बीच-बचाव कर रहे युवक दिनेश राजभर (28 वर्ष) को चाकू मार कर घायल कर दिया‌ 


    यह घटना सादात थाना क्षेत्र के डहरमौवा कौड़ा गांव में रविवार को देर शाम घटी, जहां  तेए बाइक चलाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। वहां बीच-बचाव कर रहे गांव के ही 28 वर्षीय दिनेश राजभर को हमलावरों ने चाकू मार दिया । घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दिनेश को ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है। 

         घायल युवक की भाभी शर्मिला राजभर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे गांव निवासी गुलाब राजभर और पल्लू उर्फ शुभम के बीच तेज मोटरसाइकिल चलाने को लेकर राजेश राजभर के घर के सामने झगड़ा हुआ था। उसके बाद, रात करीब आठ बजे गुलाब राजभर अपने साथियों अजय, भरत और करन के साथ पल्लू उर्फ शुभम के दरवाजे पर जाकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। वहां मौजूद दिनेश राजभर ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, तो गुलाब और उसके साथियों ने जान से मारने की नीयत से उसके पेट में चाकू मार दिया। चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल दिनेश को परिजन तत्काल वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

    थानाध्यक्ष सादात वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि घायल युवक की भाभी की शिकायत पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपियों की सुरागरसी में लगी हुई है।

Views: 19

Advertisements

Leave a Reply