साइबर सेल ने वापस कराए शिकायतकर्ता की धनराशि 

फ्राड से यूपीआई द्वारा ली गयी थी 2,16,640 रुपये की धनराशि


गाजीपुर। अपराधों की रोकथाम एवं साइबर धोखाधड़ी रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने रामदरश सिंह यादव पुत्र मुसाफिर यादव ग्राम चकसिकन्दरा पोस्ट अलावलपुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर के साथ यूपीआई द्वारा फ्राड किया गया। इसकी सूचना उनके द्वारा तत्काल साइबर हेल्प लाइन नं0 1930 पर काल करके आनलाइन शिकायत दर्ज करायी गयी। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल साइबर सेल जनपद गाजीपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 72 घण्टे के भीतर साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा मय टीम द्वारा सोमवार को आवेदक के खाते में उनके साथ फ्राड की गयी दो लाख सोलह हजारछ सौ चालीस रुपए की धनराशि  वापस करायी गयी। अपनी धनराशि वापस पाकर भुक्तभोगी ने पुलिस व साइबर सेल की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया।

Views: 37

Advertisements

Leave a Reply