प्रतिबंध ! भारतीय धावक निर्मला श्योराण डोप टोस्ट में फेल, चार सालों के लिए लगा प्रतिबंध, छीन गये पदक

नई दिल्ली,10 अक्टूबर 2019। डोप टेस्ट में फेल होने के कारण भारतीय धावक निर्मला श्योराण को चार वर्ष के लिए प्रतिबंधित करते हुए उनको वर्ष 2017 के एशियाई चैंपियनशिप में 400 मीटर और 4×400 मीटर रिले में जीते गए दोनों पदक भी छीन लिए हैं। बता दें कि 24-वर्षीय निर्मला का प्रतिबंध 29 जून 2018 से प्रभावी हो गया है।
बताते चलें कि 24 वर्षीय श्योराण को जून 2018 में भारत में हुई प्रतियोगिता में स्टेरॉयड ड्रोपोस्टोन और मेटेनोलोन के लिए टेस्ट कराया गया था। वहीं एथलेटिक्स इंटिग्रिटी यूनिट ने कहा, निर्मला के बायोलॉजिकल पासपोर्ट में भी अनियमित रक्त की रीडिंग दिखाई गई। परीक्षण में परिणाम पॉजिटिव आने पर श्योराण ने उसे स्वीकार भी कर लिया था।

Visits: 33

Leave a Reply