हत्या ! अमेठी की नवनिर्वाचित सांसद स्‍मृति ईरानी के नजदीकी पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्‍या

अमेठी(उत्तर प्रदेश),26 मई 2019। हौसलाबुलन्द हमलावरों ने जामो थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह को रात तकरीबन तीन बजे गोली मारकर हत्‍या कर दी।
बताते चलें कि सुरेंद्र सिंह जिले से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद व निवर्तमान केन्द्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी के निकटतम सहयोगी थे।


शनिवार की रात वे अपने निवास पर रात में सोये हुए थे,तभी हौसलाबुलन्द बाइक सवार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ कई फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गये। रात में चली अचानक गोली की आवाज पर परिजन मौके पर पहुंचे और आननफानन में घायल सुरेंद्र सिंह को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।जहां से चिकित्सक ने उनकी गम्भीर स्थिति देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्‍ते में ही उन्‍होंने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में हाहाकार मच गया। गोलीबारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों पं की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार सुरेंद्र सिंह को देर रात करीब 3 बजे गोली मारी गई है। इस मामले में कुछ संदिग्‍धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Views: 92

Advertisements

Leave a Reply