निधन ! नहीं रहे बिरहा सम्राट हीरालाल यादव

वाराणसी(उत्तर प्रदेश),12 मई 2019। बिरहा गायकी को पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पद्मश्री हीरालाल यादव का 93 वर्ष की अवस्था में आज सुबह निधन हो गया।
भोजूबीर में इलाज के बाद उन्हें चौकाघाट स्थित आवास पर लाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
बताते चलें कि इसी वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर हीरा लाल यादव को पद्मश्री से सम्मानित किया गया। 16 मार्च को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति भवन में महामहिम रामनाथ कोविंद ने पद्म अलंकार प्रदान किया था।
हीरालाल मूलरूप से वाराणसी जिले में हरहुआ ब्लाक के बेलवरिया निवासी हीरालाल यादव का जन्म वर्ष 1936 में चेतगंज स्थित सरायगोवर्धन में हुआ था। उनके निधन पर लोक गायकी समाज में शोक की लहर फैल गयी। तमाम लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर संवेदना प्रकट की।

Hits: 162

Leave a Reply

%d bloggers like this: