आईपीएल ! राजस्थान रॉयल्स बाहर, कोलकाता नाइटराइडर्स ने 25 रन से ️जीता मैच

आईपीएल में बुधवार को ईडन गार्डन्स पर खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मेजबान कोलाकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 25 रनों से हरा राजस्थान का आईपीएल के इस सफर को यहीं समाप्त कर दिया। कोलकाता की ओर से मिले 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को कप्तान अजिंक्य रहाणे 46 और राहुल त्रिपाठी 20 की जोड़ी ने जोरदार शुरुआत दिलाई, परन्तु छठे ओवर की पहली गेंद पर पीयूष चावला ने राहुल त्रिपाठी को खुद की गेंद पर कैच लेते हुए चलता कर दिया। यहां से रहाणे और संजू सैमसन ने पारी को संभाला और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। मगर 15वें ओवर की पहली गेंद पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अजिंक्य रहाणे को खुद की बॉल पर ही लपक लिया। रहाणे ने 41 बॉल की पारी में 4 चौके व 1 छक्का जड़ा।कप्तान रहाणे के आउट होने के कुछ ही देर बाद संजू सैमसन भी आउट हो गए। 17वें ओवर की पांचवी गेंद पर पीयूष चावला ने सैमसन को जावोन सीर्ल्स के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। सैमसन ने 38 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके कुछ देर बाद ही स्टुअर्ट बिन्नी भी बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें प्रसिद्घ कृष्णा ने लिन के हाथों कैच कराया। राजस्थान को अंतिम दो ओवर में 40 रनों की जरूरत थी, लेकिन क्रिज पर मौजूद क्लासेन व गौथम 14 रन ही बना सके।

इससे पूर्व टॉस हारकर पहले खेलने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने कप्तान दिनेश कार्तिक के शानदार अर्धशतक 52, अंतिम ओवरों में आंद्रे रसैल की ओर से 25 बॉल पर 5 छक्के व 3 चौकों की मदद से खेली गई नाबाद 49 रनों की पारी तथा शुभमन गिल 28 व क्रिस लिन 18 की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया था। राजस्थान की ओर से गौथम, आर्चर व लॉफलिन ने दो-दो तथा गोपाल ने एक विकेट लिया ।मैन ऑफ द मैच- आंद्रे रसैल बने। कोलाकाता को अब दूसरे एलिमिनेटर में हैदराबाद से सामना करने होंगे। उस मैच को जीतने वाली टीम फिर चेन्नई के साथ खिताबी भिड़ंत करेगी।

Visits: 19

Leave a Reply