श्रद्धांजली ! प्रदेश शासन के मंत्री द्वय सहित अधिकारियों, नेताओं संग जनता ने अपने लाडले को किया नमन

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) 21 मई 2018। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कल दोपहर हुए नक्सली हमले में शादियाबाद थाना क्षेत्र के बरईपारा निवासी शहीद जवान अर्जुन राजभर पुत्र बलिराम राजभर का पार्थिव शरीर आज लगभग सवा सात बजे शहीद के पैतृक निवास बरईपारा पहुंचा। शव के गांव पहुचते ही लोगों के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।गांव में शहीद का शव पहुंचते ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता व राजनीतिक दलों के नेतागण तथा अधिकारियों सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। उपस्थित विशिष्ट जनों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की।

ग्रामवासियों ने प्रदेश सरकार के आये मंत्री द्वय से गांव के मुख्य द्वार का नाम शहीद के नाम पर करने तथा गांव में शहीद स्मारक बनाने की मांग की, जिस पर उन्होंने यथोचित कारर्वाई का आश्वासन दिया

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर तथा अनिल राजभर, विधायक त्रिवेणी राम, जिलाधिकारी के बालाजी, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, विधायक जंगीपुर डा. विरेन्द्र यादव,बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर, रमाशंकर राजभर, कालीचरन राजभर आदि शामिल रहे। करीब आधे घन्टे गांव में शहीद का शव दर्शनार्थ रखने के उपरांत शहीद की शव यात्रा उनके घर से गाजीपुर श्मशान घाट के लिए रवाना हुई।

उ.प्र. सरकार द्वारा शहीद जवान अर्जुन राजभर की पत्नी को 20 लाख व माता पिता को 5 लाख रुपये का चेक उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री माननीय अनिल राजभर न भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के उपस्थिति मे शहीद की पत्नी व माता पिता को नम आखों से भेंट किया।शवयात्रा में शव के साथ आये विभागीय अधिकारियों तथा जवानों के साथ जनपदीय प्रशासनिक अधिकारी, परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों जन भी श्मशानघाट पहुंचे। मुखाग्नि शहीद के पुत्र अभय ने

दी। इससे पूर्व श्मशानघाट पर सशस्त्र सेना के जवानों द्वारा सलामी दी। प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गांव को शहीद गांव का दर्जा दिलाने हेतु मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।

रिपोर्ट – अनिल कुमार पप्पू

Hits: 44

Leave a Reply

%d bloggers like this: