श्रद्धांजली ! प्रदेश शासन के मंत्री द्वय सहित अधिकारियों, नेताओं संग जनता ने अपने लाडले को किया नमन
ग्रामवासियों ने प्रदेश सरकार के आये मंत्री द्वय से गांव के मुख्य द्वार का नाम शहीद के नाम पर करने तथा गांव में शहीद स्मारक बनाने की मांग की, जिस पर उन्होंने यथोचित कारर्वाई का आश्वासन दिया
उ.प्र. सरकार द्वारा शहीद जवान अर्जुन राजभर की पत्नी को 20 लाख व माता पिता को 5 लाख रुपये का चेक उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री माननीय अनिल राजभर न भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के उपस्थिति मे शहीद की पत्नी व माता पिता को नम आखों से भेंट किया।शवयात्रा में शव के साथ आये विभागीय अधिकारियों तथा जवानों के साथ जनपदीय प्रशासनिक अधिकारी, परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों जन भी श्मशानघाट पहुंचे। मुखाग्नि शहीद के पुत्र अभय ने
दी। इससे पूर्व श्मशानघाट पर सशस्त्र सेना के जवानों द्वारा सलामी दी। प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गांव को शहीद गांव का दर्जा दिलाने हेतु मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।
रिपोर्ट – अनिल कुमार पप्पू
Hits: 44