चेतावनी ! भयंकर आंधी पानी के अंदेशे पर कल बंद रहेंगे विद्यालय

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 04 मई 2018। प्रभारी निदेशक मौसम विभाग द्वारा दिनांक 3 मई से 5 मई 2018 के मध्य प्राकृतिक आपदा के रुप में भारी आंधी, ओलावृष्टि तथा वर्षा की संभावना को देखते हुए जिले के प्राथमिक से लेकर इन्टर तक के सभी विद्यालयों को पांच मई को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार सिंह द्वारा इस आशय के निर्देश जारी किए हैं। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर को निर्देशित किया है कि मौसम विभाग द्वारा चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 5 मई को मौसम के दृष्टिगत जनपद के कक्षा-1 से 12 (बारहवीं) तक के विद्यलाय बन्द रहेगे तथा सभी सम्बन्धित अधिकारी यथा-समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकरी, जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद गाजीपुर अपने-अपने क्षेत्र में पर्यवेक्षण कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

ज्ञातव्य है कि उत्तर भारत में बुधवार रात 5 राज्यों में आए आंधी तूफान का कोहराम अभी थमा भी नहीं था कि मौसम विभाग ने एक बार फिर तूफान की चेतावनी जारी की है । मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में तूफान फिर आ सकता है और इस बार यह पहले से भी ज्यादा खतरनाक होगा ।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में अलर्ट जारी किया है । विभग के मुताबिक चक्रवात की स्थिति एक बार फिर बन रही है जो कि खतरनाक है । ऐसे में तेज बारिश और आंधी की संभावना है जो पहले आए तूफान से कहीं ज्यादा तेज और खतरनाक होगी ।

गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में आए तूफान से देश में 124 लोगों की मौत हो गई, जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं । पिछले 2 दिनों के दौरान आंधी, तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से अकेले उत्तर प्रदेश में 73 लोग काल के गाल समा चुके हैं।

Visits: 62

Leave a Reply