सपाइयों ने किया कैबिनेट मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का पुतला दहन

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) ,29 अप्रैल 2018। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर द्वारा कथित तौर पर यादवों और राजपूतों को लेकर विवादित बयान देने से क्षुब्ध सपाई सड़क पर उतर पड़े। आज रविवार को कोतवाली थानांतर्गत हरतीर्थ चौराहे , विशेश्वरगंज पर ओमप्रकाश राजभर का पुतला दहनकर उनसे माफी मांगने की मांग की।

उल्लेखनीय है कि बनारस में पत्रकारों से वार्ता में राजभर ने शुक्रवार (27 अप्रैल) को कमेंट किया था कि यादव और राजपूत जाति के लोग शराब का सेवन सबसे ज्यादा करते हैं।सपाइयों ने कहा यादवों व राजपूतों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपाइयों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यादवों व राजपूतों के खिलाफ गलत बयानबाजी करने वाले ओमप्रकाश राजभर को भाजपा गले लगा रही है। यदि भाजपा यादवों व राजपूतों का जरा सी भी सम्मान करती है, तो ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से गठबंधन तोड़े। सपा यादवों व राजपूतों के अपमान को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। पुतला दहन में विक्की गुप्ता, योगेश यादव, अंशुमान चंद्रवंशी, अहमददुल्ला अंसारी, आशीष सेठ, सोभितकान्त पांडेय, आनंद कश्यप, गोविंद यादव, सागर यादव, अरविंद प्रजापति आदि शामिल रहे।

Visits: 67

Leave a Reply