आमने-सामने की टक्कर में डीसीएम चालक घायल 

गाजीपुर। सैदपुर बहरियाबाद सड़क मार्ग पर भीमापार पुलिस चौकी अंतर्गत मसूदहा गांव के पास गुरुवार की अलसुबह‌ दो डीसीएम वाहन की आमने सामने टक्कर में दोनों डीसीएम  क्षतिग्रस्त हो गये। वहीं इस दुर्घटना में एक वाहन का चालक घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


      बताया गया कि वाराणसी से पानी की टंकी लेकर जा रही डीसीएम मसूदहा गांव के पास देर रात खड़ी हो गयी थी। वहीं मऊ से मिठाई का डब्बा लादकर जा रही डीसीएम पहले से खड़ी उसी डीसीएम से जा भिड़ी। हादसे में दोनों गाड़ी का शीशा टूटने के साथ ही आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क किनारे लगा बिजली का खंभा टूट गया, जिससे तार नीचे लटक गया। इसी बीच कार से जा रहे भदोही के महेन्द्र मिश्रा ने आसपास के लोगों को जगाकर बुलाया और बिजली के तार को किनारे हटाया। मऊ से मिठाई का डिब्बा लेकर जाने वाले डीसीएम के स्वामी बृजेश यादव ने बताया कि घायल चालक का इलाज कराया जा रहा है।

Views: 22

Advertisements

Leave a Reply