पत्रकारिता केवल खबर लेखन नहीं बल्कि लोकतंत्र की आत्मा
जन संवेदना से सत्ता को आईना दिखाने की जवाबदेही है पत्रकारिता – डॉ. संतोष भारतीय
लखनऊ। भारतीय प्रेस दिवस के अवसर पर साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) द्वारा फतेहपुर में आयोजित कार्यक्रम में देश और प्रदेश के अनेकों वरिष्ठ पत्रकारों ने भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम में आधुनिक भारत में मीडिया की भूमिका, उसकी साख, जिम्मेदारी और चुनौतियों पर चर्चा के साथ ही देश में मीडिया को संवैधानिक रूप से लोकतंत्र का चौथा स्तंभ दर्ज करने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित पत्रकार एकता आदि बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
इससे पूर्व दिवंगत पत्रकार दिलीप सैनी और पूर्व मंत्री स्व. मुन्ना लाल मौर्य को मरणोपरांत “जनपद रत्न” सम्मान प्रदान किया गया। जिसके लिए पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने सामूहिक रूप से दिवंगत पत्रकार दिलीप सैनी के सम्मान का प्रतीक चिन्ह प्राप्त किया। वहीं पूर्व मंत्री स्वर्गीय मुन्ना लाल मौर्य का सम्मान व प्रतीक चिन्ह उनकी धर्मपत्नी ऊषा मौर्य (विधायक – हुसैनगंज) ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त शहर के अखबार वितरकों को ‘लोक संदेश वाहक प्रहरी सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नई दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और पूर्व सांसद डॉ. संतोष ने 1990 के दौर से अब तक की पत्रकारिता और अपने पत्रकारिता से लेकर सांसद बनने तक के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल खबर लिखने का काम नहीं है। यह जनता की आवाज़ बनकर सत्ता को आईना दिखाने की जवाबदेही भी है। उन्होंने युवा पत्रकारों को निष्पक्षता और साहसिक पत्रकारिता की प्रेरणा दी। उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष एवं लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार त्रिपाठी ने पत्रकारिता के गुर और अपने अनुभवों को साझा किया। वरिष्ठ पत्रकार राजीव तिवारी (बाबा) ने लोगों को नवयोग कराते हुए मानसिक शांति और आत्मबल को पत्रकारिता के लिए जरूरी बताया। राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य आशीष तिवारी ने संगठन की एकता और मजबूती पर बल दिया।
फतेहपुर के वरिष्ठ पत्रकार वसीम अख्तर, शिवशरण बंधु, रमेश चंद्र गुप्ता, विवेक मिश्रा, सरोज पाण्डेय, संदीप केशरवानी, शमशाद खान और प्रभाकर पाण्डेय समेत अन्य पत्रकारों एवं समाजसेवी अजय त्रिपाठी ने भी मीडिया से जुड़े मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी ने संगठन के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने किया। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी, फतेहपुर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, सैय्यद शारिब क़मर अज़मी, धीर सिंह यादव, अनिल विश्वकर्मा, डॉ जे पी चौहान, प्रदीप कुमार, मेराज अहमद, मोहम्मद अब्बास, महेश चौधरी, संदीप निर्मल, अजय कुमार, अभिमन्यु मौर्या, कृष्ण गोपाल साहू, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, इसरार अहमद, पारुल सिंह, गुलाब सिंह यादव, नाजिया परवीन, राकेश साहू सहित जनपद एवं अन्य जनपद के सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।
Views: 3









