राज्य विधिज्ञ परिषद, उत्तर प्रदेश के चुनाव में युवा अधिवक्ता अमरेंद्र तिवारी ने किया नामांकन
गाजीपुर। मनिहारी ब्लॉक के ग्राम बखरा निवासी तथा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के युवा अधिवक्ता अमरेंद्र तिवारी ने राज्य विधिज्ञ परिषद, उत्तर प्रदेश के चुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया है। वे सदस्य का पर्चा भरने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के 28 वर्षीय युवा अधिवक्ता एवं हिंदी सेवी हैं।
अमरेंद्र तिवारी अधिवक्ता के साथ भारतीय संस्कृति एवं साहित्य संस्थान के राष्ट्रीय सचिव तथा वैश्विक हिंदी महासभा के राष्ट्रीय विधिक सलाहकार भी हैं। पूर्व में उन्हें पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी, जनेश्वर मिश्र, हृदयनारायण दीक्षित, मनोज सिन्हा आदि का आशीर्वाद प्राप्त होता रहा है। उन्होंने हिंदी के कई कार्यक्रमों का संयोजन किया है तथा उनकी रचनाएं चर्चित पत्रिकाओं, पुस्तकों में प्रकाशित होती रही हैं।
नामांकन में उनके साथ सर्वश्री अजय मिश्र, सौरभ पांडेय, ऋतुराज पांडेय, अखिलेश मिश्र, प्रशांत गौड़, मनोज श्रीवास्तव, मनोज मिश्र, अजय यादव, प्रिंसू सिंह, आशीष श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह, विश्वास शुक्ल, प्रशांत शाही, गोरखनाथ शुक्ल, अनिरुद्ध तिवारी, अखिलेंद्र तिवारी आदि अधिवक्ताओं ने समर्थन कर खुशी जाहिर की।
Views: 22









