यूपी अंडर 23 क्रिकेट टीम में चयन होने से हर्ष
गाजीपुर। जिले के होनहार युवक का चयन यूपी अंडर 23 क्रिकेट टीम में होने से जनपदवासियों व खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि सादात क्षेत्र के ससना गांव निवासी कार्तिक यादव पुत्र सुरेश सिंह यादव का चयन यूपी अंडर 23 क्रिकेट टीम में हुआ है। उनके पिता सुरेश सिंह यादव सीआरपीएफ में निरीक्षक हैं और गृह मंत्रालय नई दिल्ली में कार्यरत हैं।
. सोमवार की शाम लखनऊ से हिमाचल जा रहे कार्तिक ने फोन पर बताया कि उसके कोच पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अजय शर्मा हैं, जिनके निर्देशन में वह टीएन मेमोरियल एकेडमी इंदिरापुरम गाजियाबाद से प्रैक्टिस करता था। उसका ट्रायल और चयन कैंप, कमला क्लब कानपुर रहा। उसको यूपी अंडर-23 टीम में बतौर लेफ्ट स्पिनर स्थान मिला है, जो कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में कप्तान समीर रिजवी के नेतृत्व में खेलेगा। टीम का पहला मुकाबला हिमाचल प्रदेश के खिलाफ बिलासपुर में खेला जायेगा। उसकी इस उपलब्धि पर उसके दादा तुलई यादव, चाचा सुभाष यादव, प्रधान दुर्गेश यादव, चंद्रमोहन यादव, प्रदीप सिंह पिंटू, चंद्रभान सिंह विक्रम यादव आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Views: 102