समाजसेवी विरेन्द्र सिंह ने किया अज्ञात शव का अंतिम संस्कार
गाजीपुर। जमानियां थाना अन्तर्गत एक व्यक्ति की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु होने के उपरांत पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की भरपूर कोशिश की। शव की शिनाख्त न होने पर मृतक अज्ञात व्यक्ति के शव को कांस्टेबल शिवलाल द्वारा मर्चरी रूम में रखवाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की गयी। शिनाख्त न होने पर एवं 72 घण्टे का समय समाप्त होने के उपरांत मृतक अज्ञात व्यक्ति के शव को समाजसेवी कुँवर वीरेन्द्र सिंह द्वारा कांस्टेबल शिवलाल एवं होमगार्ड डिप्टी सिंह यादव के सहयोग से मर्चरी रूम से पोस्टमॉर्टम हाऊस ले जाकर पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद समाजसेवी कुँवर वीरेन्द्र सिंह द्वारा शव को पुलिसकर्मियों के सहयोग से अति प्राचीन श्मशानघाट पर लकड़ी से जलाकर दाहसंस्कार किया गया। दाह संस्कार में कृष्ण कुमार बॉसफोर व जमुना राजभर का सहयोग रहा।
Views: 5









