धर्मदेव यादव बने भासपा के प्रदेश महासचिव


गाजीपुर। सादात क्षेत्र पंचायत के पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का प्रदेश महासचिव बनाए जाने के बाद गुरुवार को सादात नगर में प्रथम आगमन पर पार्टीजनों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।


       क्षेत्र के दर्जनों वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में मौजूद 

समर्थकों ने सैकड़ों बाइक और दर्जनों चार पहिया वाहनों के काफिला के साथ सैदपुर पहुंच कर उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। वहां से उनका काफिला ककरहीं, माहपुर, बौरवां, कनेरी, पिपनार, कटयां होते हुए सादात पहुंचा‌ वहां नगर में पहुंचने पर जगह जगह फूल माला से उनका भव्य अभिनंदन किया गया। इस दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ धर्मदेव यादव जिंदाबाद का नारा गुंजायमान रहा। 

      नवनियुक्त प्रदेश महासचिव धर्मदेव यादव ने कहा कि सुभासपा गरीबों, वंचितों, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और पीड़ितों की पार्टी है, जिसमें सबका हित सुरक्षित है। इस दौरान ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव, गुड्डू यादव, भंगा यादव, लालचंद्र चौहान, धर्मेन्द्र यादव, काशीनाथ यादव, एडवोकेट पवारू यादव, श्यामलाल यादव, आशीष कुमार, गजनी, बीपी यादव, अरविंद सिंह, कमलेश यादव सहित अनेक ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।

Views: 235

Advertisements

Leave a Reply