छरकी में उतरे करंट ने ली भैंस की जान

गाजीपुर। बिजली के खंभे के स्टे वायर (छरकी) में उतरे करंट की चपेट में आने से एक भैंस की आकस्मिक मौत हो गई।


    यह घटना बहरियाबाद थाना क्षेत्र के आराजी कस्बा स्वाद निवासी कैलाश यादव पुत्र जगन्नाथ यादव की भैंस के साथ घटी। उसने पुलिस को बताया कि उनकी भैंस रविवार की शाम चरने गई थी, वापस लौटते समय पावर हाउस के पास खंभे के स्टे वायर में आ रहे करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इस मामले में विभागीय कर्मियों की लापरवाही को जिम्मेदार बताते हुए उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शासन/प्रशासन की तरफ से मिलने वाला आर्थिक मुआवजा दिए जाने की गुहार लगाया है। बहरियाबाद थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि इस मामले में लिखित सूचना मिली है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Views: 52

Advertisements

Leave a Reply