वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार
मौके से तलवार व अवैध असलहा बरामद
गाजीपुर। दिलदारनगर थाना पुलिस ने थाने पर दर्ज मुकदमें से संबंधित वांछित अभियुक्त को दौराने मुठभेड़ घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस व एक तलवार बरामद कर लिया।
अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना दिलदारनगर प्रभारी व उपनिरीक्षक सत्यनाराय़ण शुक्ल मय हमराह द्वारा शनिवार को रात्रि गस्त के दौरान ग्राम ताड़ीघाट पुलिया के पास मौजूद थे। उसी दौरान मुखबीर की सूचना पर वांछित अभियुक्त को थाना पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त अरमान पुत्र मु. ताज निवासी महना थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर का निवासी है। अभियुक्त द्वारा घटना मे प्रयोग की गयी तलवार को बरामद कराने हेतु पुलिस को लेकर प्राथमिक पाठशाला के पास पहुचा। वहीं अभियुक्त द्वारा पुलिया के पाईप से तलवार निकाल कर पुलिस को दिया गया। उसने वहीं छिपा कर रखे अवैध असलहे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा आत्मराक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो वांछित अभियुक्त के बाये पैर मे गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में उपचार हेतु भेजा गया जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
Views: 0







