मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना में उपहार पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे
स्मार्ट कलर टीवी सहित विभिन्न उपहारों से किसान हुए लाभान्वित
गाजीपुर। कृषि उत्पादन मंडी समिति सादात में किसानों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता शिवानन्द सिंह मुन्ना ने 28 किसानों को उन्हें उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। उपहार पाकर किसानों ने चेहरे खुशी से खिल उठे।
अपने सम्बोधन में शिवानन्द सिंह मुन्ना ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अन्नदाताओं की कड़ी मेहनत की ही बदौलत देश आज अन्न उत्पादन में आत्मनिर्भर है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकारों द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि किसान अपनी पैदावार को मंडी में बेचकर सही मूल्य प्राप्त करें।
मंडी समिति के सचिव विनोद यादव और मंडी सहायक सुनील कुशवाहा ने शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों को दी। उन्होंने बताया कि लकी ड्रा के विजेता 28 किसानों को कुल पांच टीवी, पांच सोलर पावर संयंत्र, चार पावर स्पेयर, तीन पावर ड्रीवेन हार्वेस्टर, तीन पावर ट्रीलर और तीन मिक्सर ग्राइंडर जैसे उपहार वितरित किए गए हैं। इस वितरण में दो किसानों को दो-दो उपहार प्राप्त हुए। मनिहारी के रमेश गुप्ता को स्मार्ट कलर टीवी और पंपिंग सेट मिला, जबकि मौधा की साधना राजभर को सोलर पावर संयंत्र और मिक्सर ग्राइंडर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में विपणन अधिकारी आदित्य कुमार तिवारी, सिहोरी के किसान जयराम, बड़ागांव की माया पाण्डेय, करीमुल्लाहपुर के दामोदर सिंह, नन्हकू और जितेन्द्र कुशवाहा सहित अन्य किसान उपस्थित रहे। अंत में, मंडी सचिव ने सभी अतिथियों और किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Views: 3









