बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत,दूसरा जख्मी
गाजीपुर। दो बाइकों की टक्कर में जहां एक युवक की मौत हो गयी वहीं बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। मृतक की पहचान हिमांशु चौहान (24 वर्ष) पुत्र संजय चौहान निवासी वृंदावन थाना बहरियाबाद के रूप में हुई। दूसरी बाइक का चालक घटना के बाद घटनास्थल से फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया गया कि हिमांशु चौहान सोमवार को किसी काम से सादात क्षेत्र के मजुईं गया था। वापसी में घर लौटते समय बहादुर चौराहा के उत्तर तरफ स्थित ट्यूबवेल के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में हिमांशु चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी बाइक पर पीछे बैठे गांव के ही युवक नीरज चौहान पुत्र सुभाष चौहान भी घायल हो गये। हुरमुजपुर के एक निजी चिकित्सक में घायल का उपचार कराया गया।
मृतक के चाचा राजीव नयन चौहान जो भाजपा सादात उत्तरी मंडल के पूर्व महामंत्री हैं, ने बताया कि हिमांशु दिल्ली में इंजीनियरिंग की शिक्षा ले रहा था। वह दशहरा की छुट्टियों में घर आया था। उसकी मां डॉ. भगवंती सिंह चौहान बलिया में एक निजी कॉलेज में शिक्षिका हैं, जबकि मृतक का छोटा भाई दिव्यांशु चौहान पढ़ाई कर रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर सादात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना ग्रस्त बाइक व मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।सादात थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में लग गई है।
Views: 55