पच्चीस हजारी इनामियां बदमाश मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार 

गाजीपुर।पच्चीस हजार रुपए के इनामियां वांछित शातिर अंतर्जनपदीय नकबजन को खानपुर थाना पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में घायलावस्था गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके  कब्जे से एक अवैध तमंचा.315  बोर, एक खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस और चोरी किया हुआ एक मोबाइल फोन बरामद कथ लिया।


     उल्लेखनीय है कि शनिवार को मिशन शक्ति 5.0 के तहत अपराध एवम् अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष खानपुर  मय टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक इनामियां वांछित शातिर नकबजन थाना क्षेत्र में मौजूद  है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा सूचित होकर चौकी प्रभारी मौधा बताए गए क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया। उसी दौरान बताए गए हुलिया का एक व्यक्ति चांदपुर मोड़ के पास आता दिखा, जिसे चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायर करने लगा। इस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे इलाज हेतु सीएचसी खानपुर भेजा गया। 

       घायल अभियुक्त मुकेश उर्फ सिप्पू (शिप्पू) राजभर पुत्र राधे उर्फ राधेश्याम राजभर निवासी ग्राम सिगांरपुर गहिरा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर का निवासी था और उस पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। उसे पर 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी । मुठभेड़ व गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष खानपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम, चौकी प्रभारी सिधौना कमल भूषण राय मय टीम व चौकी प्रभारी मौधा राम बाबू सिंह मय टीम शामिल रहे।

Views: 40

Advertisements

Leave a Reply