विवाहिता की मौत से फैली सनसनी

गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्रान्तर्गत तुलापट्टी गांव में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर परिवारीजन रोने चिल्लाने लगे।         बताते चलें कि तुलापट्टी दलित बस्ती निवासी सुजीत राम की शादी सदर कोतवाली के बक्सूपुर गांव निवासी काजल (21वर्ष) के साथ गत वर्ष हुई थी।                                 अचानक सुजीत राम के घर से परिजनों की चीख पुकार सुनकर जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो विवाहिता काजल का शव बिस्तर पर पड़ा था। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना की जानकारी मायके पक्ष को दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पटेल ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Views: 125


Advertisements

Leave a Reply