जिले में एक बार फिर दौड़ी पुलिसिया तबादला एक्सप्रेस
गाजीपुर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने जिले में एकबार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ाई है। उन्होंने करीब तीन दर्जन उपनिरीक्षकों तथा प्रोन्नत हुए उपनिरीक्षकों को नवीन तैनाती दी है। इसी क्रम में उपनिरीक्षक शिवपूजन को थाना मुहम्मदाबाद से चौकी प्रभारी शाहनिन्दा थाना मुहम्मदाबाद, उपनिरीक्षक लल्लन राम बिन्द चौकी प्रभारी शाहनिन्दा थाना मुहम्मदाबाद को थाना मुहम्मदाबाद, महिला उपनिरीक्षक श्वेता कुमारी चौकी प्रभारी रजादी हाईवे थाना नन्दगंज को चौकी प्रभारी महिला रिपोर्टिंग थाना सैदपुर, मुख्य आरक्षी/ पदोन्नत उपनिरीक्षक रमेश तिवारी को एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग से चौकी प्रभारी रजादी हाईवे थाना नन्दगंज, उपनिरीक्षक डॉ० सत्येन्द्र कुमार पी०आर०ओ०पुलिस अधीक्षक को चौकी प्रभारी मटेहू थाना मरदह, उपनिरीक्षक राजीव कुमार पाण्डेय को पुलिस लाइन से पी०आर०ओ० पुलिस अधीक्षक, उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जलालाबाद, थाना दुल्लहपुर, उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंहचौकी प्रभारी लोटन इमली, थाना कोतवाली सदर को चौकी प्रभारी मण्डी समिति, थाना जंगीपुर, उपनिरीक्षक शिवमणि त्रिपाठी चौकी प्रभारी मण्डी समिति, थाना जंगीपुर को चौकी प्रभारी लोटन इमली, थाना कोतवाली सदर, उपनिरीक्षक कौशलेश कुमार मिश्रा पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी देवल थाना गहमर, उपनिरीक्षक मो० सैफ को पुलिस लाइन से थाना मुड़कुड़ा, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी शेरपुर थाना भांवरकोल, उपनिरीक्षक शिव पूजन बिन्द को पुलिस लाइन से विवेचना सेल, उपनिरीक्षक राकेश शर्मा को पुलिस लाइन से विवेचना सेल, उपनिरीक्षक पवन कुमार को पुलिस लाइन से सम्मन सेल, उपनिरीक्षक अजय प्रकाश पाण्डेय को पुलिस लाइन से थाना शादियाबाद, उपनिरीक्षक नन्दलाल मिश्रा को पुलिस लाइन से थाना दिलदार नगर, प्रोन्नत उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह को थाना जमानियां से थाना बहरियाबाद, प्रोन्नत उपनिरीक्षक नारद पाल को थाना खानपुर से थाना खानपुर, प्रोन्नत उपनिरीक्षक सहाबुद्दीन को यू०पी० 112 थाना नगसर हाल्ट से यू०पी० 112 थाना नगसर हाल्ट, प्रोन्नत उपनिरीक्षक अंगद सिंह को यू०पी० 112 थाना सादात से थाना सुहवल, प्रोन्नत उपनिरीक्षक संजय सिंह को थाना नोनहरा से थाना नोनहरा, प्रोन्नत उपनिरीक्षक तेज प्रताप पांडेय को न्यायिक सम्मन सेल से न्यायिक सम्मन सेल,प्रोन्नत उपनिरीक्षक रवि प्रकाश यादव को थाना दुल्लहपुर से थाना दुल्लहपुर, प्रोन्नत उपनिरीक्षक जमुना प्रसाद यादव को मॉनीटरिंग सेल से मॉनीटरिंग सेल, प्रोन्नत उपनिरीक्षक अनिरूद्ध कुमर द्विवेदी को थाना सादात से थाना सादात, प्रोन्नत उपनिरीक्षक हरिमाधव पाण्डेय को थाना दिलदार नगर से थाना दिलदार नगर, प्रोन्नत उपनिरीक्षक कौशलेश कुमार मिश्रा को थाना नोनहरा से थाना नोनहरा, प्रोन्नत उपनिरीक्षक शिवमणि सेन को थाना करीमुद्दीनपुर से थाना करीमुद्दीनपुर, प्रोन्नत उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार दुबे को थाना नन्दगंज से थाना नन्दगंज, प्रोन्नत उपनिरीक्षक संतोष कुमार पाण्डेय को थाना सैदपुर से थाना सैदपुर, प्रोन्नत उपनिरीक्षक राजेन्द्रधर पाण्डेय को थाना रामपुर मांझा से थाना रामपुर मांझा, प्रोन्नत उपनिरीक्षक सुरेश कुमार को यू०पी०-112 थाना सादात से यू०पी०-112 थाना सादात, प्रोन्नत उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह को थाना जमानियां से थाना जमानियां, प्रोन्नत उपनिरीक्षक उमाशंकर सरोज को थाना कासिमाबाद से थाना कासिमाबाद और प्रोन्नत उपनिरीक्षक निरंकार प्रसाद को थाना करीमुद्दीनपुर से थाना करीमुद्दीनपुर में नवीन तैनाती दी गयी है।
Views: 263