जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने वाले विकास के विरोधी
लखनऊ। भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को गुरुवार को निशातगंज के बाबू पुरवा में सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज को जाति, पंथ, मजहब और वंशवाद के नाम पर देश को बांटने वाले विकास के विरोधी होते हैं। वे विकास कार्यक्रमों को पीछे करना चाहते हैं। समाज को इनसे बचने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज नये भारत का निर्माण हो रहा है। आज भारत गुलामी की मानसिकता से बाहर निकल कर अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करता है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज से जाति, धर्म से ऊपर उठकर प्रदेश तथा राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया।
Views: 30
Advertisements